Admission Process
प्राइमरी विंग में प्रवेश
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सुवाणा
Admission Process Start in Primary Classes: -
LAST DATE : - 12/07/2024
-> मॉडल स्कूल की प्राइमरी विंग में प्रवेश आरंभ स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सुवाणा में सत्र 2024 - 25 में प्राथमिक विद्यालय (PRIMARY SCHOOL) में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार प्रवेश प्रक्रिया (ADMISSION FORM) आरंभ कर दी गई है l संस्था प्रधान असलम मोहम्मद डायर ने बताया कि सत्र 2024- 25 में कक्षा 1 से 5 तक प्रवेश हेतु पंजीयन फॉर्म 5 जुलाई से 12 जुलाई के मध्य विद्यालय से निशुल्क प्राप्त करके जमा कराए जा सकते हैं l पंजीयन फॉर्म भरकर 12 जुलाई तक प्रवेश तक जमा कराए जा सकते है। प्रभारी श्री करण कुमार जाट ने बताया कि कक्षा 1 से 5 तक में प्रति कक्षा 40 सीट निश्चित है,जिसमें 22 छात्राएं तथा 18 छात्रों की निश्चित हैl पात्र आवेदकों की सूची का निर्धारण 15 जुलाई को किया जाएगा एवं अधिक फॉर्म आने पर 16 जुलाई को लॉटरी से चयन किया जाएगा l प्रवेश में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्राथमिकताओं में विधवा,तलाकशुदा, विकलांग, बीपीएल sc/st/obc सामान्य के क्रम में भरे जाएंगेIइसमें पहले सुवाणा के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी शेष सीट सुवाणा के शहरी क्षेत्र से भरी जाएगीl कक्षा1 में प्रवेश हेतु आयु 31 जुलाई 2024 तक 6 वर्ष से अधिक एवं 7 वर्ष से कम होनी चाहिए।
Admission Registration form Class 1-5th - Click Here...